
फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप का फाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि सेमीफाइनल गोवा में होंगे. विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा और स्थानीय आयोजन समिति (LOC) ने बुधवार को यह घोषणा की. जिसका आधिकारिक ड्रॉ 24 जून को होगा. भारत लीग चरण के अपने मैच 11 अक्टूबर से भुवनेश्वर में खेलेगा. ग्रुप स्टेज में 24 मैच खेले जाएंगे जो 18 अक्टूबर तक तीन राज्यों - ओडिशा, गोवा और महाराष्ट्र में आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : 'बाबर आजम ने भारत के विराट कोहली को लगभग पछाड़ दिया है..'
नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और फतोर्दा में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो-दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे. क्वार्टर फाइनल 21 और 22 अक्टूबर को जबकि सेमीफाइनल 26 अक्टूबर को होंगे.
भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के अपने मैच 11, 14 और 17 अक्टूबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेलेगी.
Bhubaneswar to host India matches ????
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 15, 2022
Semi-finals in Goa ????
Finale in Navi Mumbai ????
Here's the match schedule of the FIFA #U17WWC ???????? 2022 - get ready to #KickOffTheDream ????
Read more: https://t.co/W2NX2CMFt3 pic.twitter.com/Su8mUfsZiL
एलओसी परियोजना निदेशक अंकुश अरोड़ा और नंदिनी अरोड़ा ने संयुक्त बयान में कहा, "कार्यक्रम जारी करना इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के आयोजन में एक महत्वपूर्ण क्षण है. भारत की दूसरी फीफा प्रतियोगिता की मेजबानी की तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं और हम एक बेहद सफल टूर्नामेंट का आयोजन करने के प्रति आश्वस्त हैं."
टूर्नामेंट के सातवें संस्करण में 10 मैच-दिनों में कुल 16 टीम भाग लेंगी और इसमें कुल 32 मैच खेले जाएंगे, जिसमें हर एक वेन्यू प्रत्येक मैच के दिन डबल हेडर की मेजबानी करेगा.
नेतृत्व में महिलाओं को बढ़ावा देते हुए, एलओसी ने भारतीय फुटबॉल इकोसिस्टम को 162 महिला कोचों को ग्रासरूट लेवल पर अपनी पहल 'कोच शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम' के जरिए मुहैया कराएगा.
यह भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ की सत्र की शुरुआत, ओलिंपिक की दूरी को भी पीछे छोड़ा
कोचिंग कार्यक्रम और फुटबॉल कार्निवल दोनों को 11 अक्टूबर से शुरु होने वाले वाले संस्करण की शुरुआत से पहले तक प्लान किया गया है.
फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की महत्वपूर्ण बातें
WC की शुरुआत : 11 अक्टूबर
WC का समापन : 30 अक्टूबर
कुल मैच: 32
मेजबान राज्य: गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा
वेन्यू : डीवाई पाटिल स्टेडियम, फतोर्दा स्टेडियम, कलिंग स्टेडियम.
भारतीय टीम के वेन्यू : सभी मैच ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
भारतीय टीम के मैच की तारीख : 11, 14, 17 अक्टूबर.
टूर्नामेंट के ड्रॉ: 24 जून
क्वार्टर फाइनल: 21 और 22 अक्टूबर
सेमीफाइनल: 26 अक्टूबर
फाइनल: 30 अक्टूबर
फाइनल का वेन्यू: डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं