India create badminton history: थॉमस कप (Thomas Cup title) में भारत ने इतिहास रच दिया है. फाइनल में इंडोनेशिया (India Vs Indonesia) को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया और साथ ही गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने में भी सफल रहा. पहली बार भारत फाइनल में पहुंचा था और थॉमस कप का फाइनल भी जीतकर भारत ने कमाल कर दिखाया. बता दें कि टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की.
India create history: थॉमस कप में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, जीत की खुशी में झूमे भारतीय खिलाड़ी
भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को यहां एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
नॉकआउट चरण में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे लक्ष्य ने सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए पहले एकल मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21 21-17 21-16 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.
India create history: थॉमस कप में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, जीत की खुशी में झूमे भारतीय खिलाड़ी
सात्विक और चिराग की देश की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी ने इसके बाद प्रतिकूल हालात में शानदार वापसी करते हुए दूसरे गेम में चार मैच प्वाइंट बचाए और मोहम्मद अहसन और केविन संजय सुकामुल्जो की जोड़ी को 18-21 23-21 21-19 से हराकर भारत की बढ़त को 2-0 किया.
Incredible scenes in Bangkok. India ???????? have created history #ThomasUberCups #Bangkok2022 pic.twitter.com/2xgGQBabay
— BWF (@bwfmedia) May 15, 2022
दूसरे एकल में श्रीकांत (Srikanth Kidambi) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में 48 मिनट में 21-15 23-21 से हराकर भारत को 3-0 की विजयी बढ़त दिला दी. भारत के जीत दिलाने के साथ ही श्रीकांत दोनों हाथ उठाकर जीत की खुशी मनाने लगे तो वहीं दूसरी ओर विरोधी बैडमिंटन खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी घुटनों के बल बैठे हुए हताश और निराश नजर आए. सोशल मीडिया पर फैन्स इस अनोखे दृश्य को देखकर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. भारतीय बैडमिंटन में एक नया अध्याय लिखा जा चुका है. (इनपुट भाषा के साथ)
HISTORY CREATED AT BANGKOK
— Aditya Kumar (@adityavaisya) May 15, 2022
For the first time in HISTORY, India wins the Thomas cup. #ThomasCup2022 #ThomasCup #ThomasUberCup2022 pic.twitter.com/LdOpP3gHfg
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं