
भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद (Praggnanandhaa) ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट (Norway chess) में विश्व नंबर-एक मैग्नस कार्लसन के खिलाफ क्लासिकल चेस में जीत दर्ज करने के बाद दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो कारुआना को क्लासिकल शतरंज के पांचवें दौर में हराने में सफलता हासिल की है. इस जीत के साथ ही प्रज्ञानंद क्लासिक शतरंज में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और दूसरे नंबर के खिलाड़ी कारुआना को पहली बार हराने में कामयाबी पाई है. भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद अब अपने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर अब अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) की विश्व रैंकिंग में टॉम-10 में शामिल हो जाएंगे. वहीं, प्रज्ञानंद की इस खास उपलब्धि पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर प्रज्ञानंद को बधाई दी है.
गौतम अदाणी ने अपने पोस्ट में लिखा, "अविश्वसनीय प्रज्ञानंद ! #NorwayChess में क्लासिकल शतरंज में विश्व के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और नंबर 2 फैबियानो कारुआना दोनों को हराना अद्भुत है. आप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी सिर्फ़ 18 साल के हैं!..तिरंगा को ऊंचा फहराते रहिए.. ढेर सारी शुभकामनाएं."
Incredible Praggnanandhaa! Beating both World No.1 Magnus Carlsen and No.2 Fabiano Caruana in classical chess at #NorwayChess is mindblowing. You're on a roll and still just 18! Keep the tricolour flying high. All the very best, @rpraggnachess! 🙏 https://t.co/HJfCXA1UBl
— Gautam Adani (@gautam_adani) June 2, 2024
Pragg takes Fabiano Caruana down, and climbs into the world's top 10! 💥 pic.twitter.com/xyb8JTODKW
— Chess.com (@chesscom) June 1, 2024
इसके अलावा प्रज्ञानंद की इस ऐतिहासिक जीत के बाद नॉर्वे चेस के आधिकारिक हैंडल 'X' पर लिखा, "प्रज्ञा वापस आ गए हैं. युवा प्रतिभाशाली प्रज्ञानंद ने 5वें राउंड में विश्व के नंबर 2 फैबियानो कारूआना को हराकर शतरंज की दुनिया को फिर से चौंका दिया है. राउंड 3 में विश्व के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद उन्होंने फिर से कमाल किया है. यह पहली बार प्रज्ञानंद ने शतरंज में शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराया है, और शीर्ष 10 में भी पहुंच गए हैं, भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी #नॉर्वेशतरंज के लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा है."
PRAGG IS BACK 🔥🔥
— Norway Chess (@NorwayChess) June 1, 2024
Young prodigy Praggnanandhaa stuns the chess world again by defeating World No.2 Fabiano Caruana in Round 5! 🏆 After toppling World No.1 Magnus Carlsen in Round 3, he's now beaten the top two players in classical chess for the first time ever, rocketing into… pic.twitter.com/VJXvndT9n1
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं