Euro Cup Final 2021: यूरो कप-2021 (Euro Cup 2021) के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड फुटबॉल टीम (England Football Team) को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. यूरो कप में मिली हार से इंग्लैंड टीम का बड़ा खिताब जीतने का सपना टूट गया. यही नहीं इंग्लैंड के फैन्स ने अपने ही खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां की जिससे सभी खिलाड़ी आहत नजर आए. बता दें कि मार्कस रैशफर्ड (Marcus Rashford), जैडन सांचो (Jadon Sancho) और बुकायो साका (Bukayo Saka) पेनल्टी शूटआउट में गोल करने से चूक गए थे. जिसके कारण इंग्लैंड को आखिर में इटली से हार का सामना करना पड़ा. अपने फैन्स के द्वारा नस्लीय टिप्पणियां झेलने के बाद मार्कस रैशफर्ड (Marcus Rashford) ने ट्वीट कर निराशा व्यक्त की है और सभी फैन्स को स़ॉरी भी कहा है. मार्कस ने ट्वीटर के जरिए उन लोगों को फटकार भी लगाई है जिन्होंने नस्लीय टिप्पणी की.
अपने ट्वीट में मार्कस ने लिखा, ;मेरी पेनल्टी अच्छी नहीं थी, इसे नेट के अंदर जाना चाहिए था. लेकिन मैं जो हूं और जहां से आता हूं उसके लिए मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा.' वह क्यों पेनल्टी नहीं ले पाए ये बात उन्हें काफी परेशान कर रही है. मुझसे सिर्फ टीम में योगदान देने के लिए पेनल्टी की मांग की गई थी. मैं अपनी नींद में भी पेनल्टी मार सकता हूं तो क्यों नहीं मार पाया? यह बात मेरे दिमाग में अभी भी घूम रही है. मैं अपने इस दर्द को बयां नहीं कर पा रहा हूं, 55 साल. एक पेनल्टी. इतिहास. मैं सिर्फ माफी मांग सकता हूं. काश में कुछ अलग कर सकता.'
— Marcus Rashford MBE (@MarcusRashford) July 12, 2021
मार्कस रैशफर्ड ने अपने इमोशनल ट्वीट में नस्लीय टिप्पणी करने वालों के लिए भी लिखा, उन्होंने लिखा कि, 'मैं मार्कस रैशफर्ड हूं, मेरी उम्र 23 साल है मैं साउथ मैनचेस्टर से ब्लैक मैन हूं. अगर मेरे पास कुछ नहीं होगा तो ये मेरे साथ होगा, यही मेरी पहचान है. मैं यकीनन वापसी करूंगा.'
Respect!
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) July 12, 2021
रैशफर्ड के इमोशनल ट्वीट पर लोग कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कमेंट कर ‘सम्मान' लिखा है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस ट्वीट कर रिएक्ट किया है और दिल वाली दो इमोजी शेयर की है. इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स ने भी ट्वीट किया और रैशफर्ड को शानदार इंसान कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं