विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2021

EURO 2020 फाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड खिलाड़ियों पर हुए नस्लवादी कमेंट, फुटबॉल संघ ने की कड़ी निंदा

Euro Cup: इंग्लैंड के फुटबॉल संघ (England''s Football Association) ने यूरो कप फाइनल में थ्री लायंस की हार के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के साथ नस्लवादी दुर्व्यवहार (Racist Abuse) की निंदा की है.

EURO 2020 फाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड खिलाड़ियों पर हुए नस्लवादी कमेंट, फुटबॉल संघ ने की कड़ी निंदा
EURO 2020 फाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड खिलाड़ियों पर हुए नस्लवादी कमेंट

Euro Cup: फुटबॉल संघ (England''s Football Association) ने यूरो कप फाइनल में थ्री लायंस की हार के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के साथ नस्लवादी दुर्व्यवहार (Racist Abuse) की निंदा की है. ट्विटर पर इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है. बता दें कि इटली (Italy) ने रविवार को वेम्बली स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड (England)  के यूरो 2020 (Euro Cup Final) का खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया. 90 मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 पर समाप्त हुआ था जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में किया गया. पेनल्टी शूट आउट में इटली ने कमाल का खेल दिखाया और इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया. पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड के मार्कस रैशफोर्ड, जादोन सांचो और बुकायो साका सभी ने गोल करने का मौका गंवा दिया. इंग्लैंड को मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को लेकर नस्लवादी कमेंट किए जा रहे हैं. जिसको लेकर इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने ट्विटर पर बयान जारी किया है. 

Euro 2020 Final: Cristiano Ronaldo ने जीता गोल्डन बूट अवार्ड, विजेता टीम को मिले इतने करोड़, जानें पूरी डिटेल्स

फुटबॉल संघ ने अपने बयान में लिखा है, 'हम सभी प्रकार के भेदभाव की कड़ी निंदा करते हैं और सोशल मीडिया पर हमारे इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों पर हुए नस्लवाद से पूरी तरह से स्तब्ध हैं.' अपने बयान में आगे लिखा, हम स्पष्ट नहीं हो सके है कि कि इस तरह के घृणित व्यवहार के पीछे किसका हाथ है. हम प्रभावित खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह करेंगे"

वहीं,  इंग्लैंड टीम (England Football Team) ने भी इसको लेकर आपत्ति जताई है. इंग्लैंड ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें इस बात को लेकर अपमानित महसूस कर रहे हैं कि  घृणा है कि हमारे कुछ खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस मुकाबले के लिए अपना सबकुछ दिया, आज रात के खेल के बाद उनके साथ भेदभावपूर्ण दुर्व्यवहार किया गया. यह बेहद ही घृणात्मक है, 'हम अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं.''

नोवाक जोकोविच बने विंबलडन चैंपियन, की नडाल और फेडरर की बराबरी

बता दें कि यह दूसरा मौका है जब इटली की टीम यूरो कप चैंपियन बनी है. जियानलुगी डोनारुम्मा ने अपनी बायीं तरफ डाइव लगाकर बुकायो साका का शॉट रोका और इस तरह से इंग्लैंड को अपने पसंदीदा वेम्बले स्टेडियम में लगातार तीसरी बार पेनल्टी शूटआउट में नाकामी हाथ लगी.

अभी चार साल पहले ही इटली की फुटबॉल की स्थिति अच्छी नहीं थी। वह छह दशक में पहली बार विश्व कप में जगह बनाने में असफल रहा था. अब वह यूरोप की सर्वश्रेष्ठ टीम है और कोच राबर्टों मनीची के रहते हुए सर्वाधिक मैचों में अजेय रहने के राष्ट्रीय रिकार्ड की राह पर है. इंग्लैंड पिछले 55 वर्षों में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था. उसने 1966 में विश्व कप में जीत के बाद कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है. इससे पहले उसने 1990, 1996, 1998, 2004, 2006 और 2012 में बड़े टूर्नामेंटों में पेनल्टी शूटआउट में मैच गंवाये थे. (भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com