विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2018

मशहूर पहलवान सुशील कुमार का यह है अगला लक्ष्‍य...

मशहूर पहलवान सुशील कुमार का यह है अगला लक्ष्‍य...
सुशील कुमार ओलिंपिक खेलों में एक रजत और एक कांस्‍य पदक जीत चुके हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्‍टार रेसलर सुशील कुमार (Sushil Kumar)का लक्ष्य एक बार फिर ओलिंपिक (Olympics)में मेडल जीतने का है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ओलिंपिक में दो बार के पदक विजेता सुशील ने यहां ‘खेलो इंडिया युवा खेल' के दूसरे सत्र से जुड़े कार्यक्रम में कहा कि वह आगामी ओलिंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. सुशील ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य 2020 तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics)में खेलना है. मैं अपने गुरु सतपाल जी की देखरेख में प्रशिक्षण कर रहा हूं और अपनी कमियों पर काम कर रहा हूं ताकि आने वाले टूर्नामेंटों अच्छा प्रदर्शन कर सकूं. '

एशियाई खेलों के क्वालीफिकेशन दौर में हारकर बाहर हुए सुशील को उम्मीद है कि वह सितंबर (2019) में शुरू होने वाले क्वालीफिकेशन में मजबूत दावेदारी पेश करेंगे. हाल के दिनों में निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सुशील ने कहा, ‘खिलाड़ियों के लिए यह बहुत आम बात है. हर किसी के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आता है जिसे लेकर मैं ज्यादा परेशान नहीं होता हूं.'उन्होंने कहा कि कुश्ती में पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसे देखते हुये अगले ओलिंपिक में भारत को इस खेल से कई पदक मिल सकते है. उन्होंने कहा, ‘बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि, सुमित और साक्षी जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी भारत के लिए अच्छी बात है और ओलिंपिक में हमारा भविष्य अच्छा है.'

कुश्ती खिलाड़ियों को केन्द्रीय अनुबंध मिलने को सकारात्मक कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं इसके लिए भारतीय कुश्ती महासंघ और इसके अध्यक्ष (बृजभूषण शरण सिंह) को बधाई दूंगा कि क्रिकेट के अलावा पहली बार किसी अन्य खेल के खिलाड़ियों को केन्द्रीय अनुबंध मिला है. इससे खिलाड़ियों का हौसला निश्चित तौर पर बढ़ेगा और वे पैसे की चिंता छोड़कर अभ्यास करने पर अपना ध्यान लगा सकेंगे.'सुशील से जब अनुबंध में ‘बी ग्रेड' में जगह मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है. यह खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है. आगे अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो मुझे शीर्ष ग्रेड में जगह मिल सकती है.' (इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
NDTV Yuva Conclave: बड़ा प्लेयर नहीं, हनुमान चालीसा, शाहरुख खान, नवदीप ने दिए अपने मजेदार जवाबों से जीता दिल
मशहूर पहलवान सुशील कुमार का यह है अगला लक्ष्‍य...
Watch: "I did it for Neeraj as well as..., now Gold winner Arshad Nadeem's mother makes big statement about India athlete
Next Article
"मैंने नीरज के लिए भी वहीं किया...", अब गोल्ड विनर अरशद नदीम की मां ने भारतीय एथलीट के बारे में कह दी बड़ी बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com