
CWG 2022, IND vs NZ, Hockey ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत की महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी पाई है. बता दें कि भारत की ओर से सलीमा टेटे ने दूसरे क्वार्टर में गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई थी. वहीं, आखिरी समय में न्यूजीलैंड ने गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था. लेकिन शूट आउट में भारत ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया. बता दें कि 16 साल के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम कॉमनवेल्थ में मेडल जीतने में सफल रही है.
And its BRONZE medal for India
— India_AllSports (@India_AllSports) August 7, 2022
Women's Hockey: India win Bronze medal after beating New Zealand in penalty shootout in Bronze medal match.
After heartbreak at Tokyo Olympics where girls finished 4th, its such a relief & joy to get a medal here #CWGwithIAS pic.twitter.com/HAS6wrGgjB
ऐसा रहा पूरा मैच
भारतीय टीम मैच के अंतिम लम्हों में 1-0 से आगे चल रही थी लेकिन आखिरी 30 सेकेंड से भी कम समय में उसने विरोधी टीम को पेनल्टी कॉर्नर दे दिया. यह पेनल्टी स्ट्रोक में बदला और ओलीविया मेरी ने न्यूजीलैंड को बराबरी दिला दी जिसके बाद मुकाबला शूट आउट में खिंच गया. भारत ने शूट आउट में धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की. विवादास्पद सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद इस मुकाबले में खेल रही भारतीय टीम ने पूरे मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया और पदक अपने नाम किया.
सलीमा टेटे के गोल की बदौलत भारत मध्यांतर तक 1-0 से आगे था. ब्रेक के बाद नेहा गोयल ने टीम की बढ़त को लगभग दोगुना कर दिया था लेकिन न्यूजीलैंड ने अपनी रक्षापंक्ति के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारत को अपनी स्थिति मजबूत नहीं करने दी.
बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ में एक बार गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी है. साल 2002 में मैनचेस्टर में खेले गए कॉमनवेल्थ में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं 2006 मेलबर्न में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही थी. आज यानि ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड की महिला टीम से होने वाला है. साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम नंबर 4 पर रही थी. वहीं, अब 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज जीतने में सफलता पाई है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं