विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

अब कोरोनावायरस प्रभावित टोक्यो के लोगों ने ओलिंपिक आयोजकों से की यह मांग

मोयाइ सपोर्ट सेंटर के अध्यक्ष रेन ओहनिशि ने कहा ,‘‘हमें नहीं पता कि यह हालात कब तक रहेंगे. हमें अपनी सोच बदलनी होगी. हमें उन लोगों की मदद करनी होगी जिनके सिर पर छत नहीं है.

अब कोरोनावायरस प्रभावित टोक्यो के लोगों ने ओलिंपिक आयोजकों से की यह मांग
ओलिंपिक खेलों का लोगो
टोक्यो:

कोरोना वायरस महामारी के कारण जापान के टोक्यो में काफी बुरा हाल है. और लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं, जो बेघर हो हए हैं. और इन लोगों की नुमाइंदगी करने वाले एक समहू ने एक अलग ही प्रस्ताव रखा है. इस समूह ने खेलगांव का इस्तेमाल निराश्रितों के आश्रय स्थल के रूप में करने का अनुरोध किया है. 

तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों और स्थानीय प्रशासन के नाम लिखी एक आनलाइन याचिका में खेलगांव के विशाल परिसर के इस्तेमाल की अनुमति मांगी गई है. इस याचिका पर हजारों लोगों के हस्ताक्षर हैं. इस खेलगांव में ओलिपिक में भाग लेने वाले 11000 खिलाड़ियों और 4400 पैरा खिलाड़ियों को रुकना था. खेलगांव पूरी तरह से तैयार है लेकिन खाली है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण खेल 23 जुलाई 2021 तक टाल दिये गए हैं.

मोयाइ सपोर्ट सेंटर के अध्यक्ष रेन ओहनिशि ने कहा ,‘‘हमें नहीं पता कि यह हालात कब तक रहेंगे. हमें अपनी सोच बदलनी होगी. हमें उन लोगों की मदद करनी होगी जिनके सिर पर छत नहीं है.' तोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और तोक्यो स्थानीय प्रशासन ने भी याचिका पर कोई जवाब नहीं दिया है. आयोजकों ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि याचिका कब जमा की जाएगी.

VIDEO: काफी दिन पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ पर जोर दिया था.

तोक्यो में करीब 1000 लोग बेघर हो चुके हैं और 4000 के करीब ‘नेट कैफे' में रह रहे हैं. इन्हें रात गुजारने के लिये छोटे छोटे कक्ष और नेट सुविधा दी गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com