युवा बैडमिंटन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय (Anupama Upadhyay) विश्व बैडमिंटन महासंघ की नवीनतम जूनियर रैंकिंग (Latest BWF Rankings) में टॉप पर पहुंचकर लड़कियों की अंडर-19 एकल रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज होने वाली वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बनीं. इस साल युगांडा और पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाली पंचकूला की 17 साल की अनुपमा ने मंगलवार को शीर्ष रैंकिंग से साथी भारतीय तस्नीम मीर (Tasnima Mir) को हटाया.
अनुपमा 18 टूर्नामेंट में 18.060 अंक के साथ दो स्थान के फायदे से टॉप पर पहुंची. वह जूनियर रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल चार भारतीय लड़कियों में से एक हैं.
टॉप10 में शामिल तीन अन्य भारतीय लड़कियां तस्नीम (दूसरे) और 14 साल की दो खिलाड़ी अन्वेशा गौड़ा (छठे) और उन्नति हुड्डा (नौवें) हैं.
🇮🇳 #AnupamaUpadhyaya becomes only 2nd Indian shuttler to achieve the world no. 1️⃣ rank in girls singles section 🤩⚡
— BAI Media (@BAI_Media) September 7, 2022
With that 4️⃣ Indian girls are now in top-10 of #BWFJuniorWorldRankings 👏
Proud of you champs! 💪@himantabiswa @sanjay091968#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/E3cmt4i9J0
लड़कों के एकल वर्ग में आदित्य जोशी (2014), सिरिल वर्मा (2016), लक्ष्य सेन (2017) वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर रह चुके हैं जबकि 18 साल के शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन ने पिछले साल नंबर एक रैंकिंग हासिल की.
अनुपमा ने हाल में सीनियर महिला वर्ग में टॉप 100 में जगह बनाई थी और अभी वर्ल्ड रैंकिंग (World Rankings) में 63वें स्थान पर हैं.
अनुपमा ने जनवरी में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और फिर ऑरलियंस ओपन सुपर 100 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचने में सफल रहीं.
वह अभी जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Champioship) की तैयारी कर रही हैं जिसका आयोजन स्पेन के सेंटेंडर में 17 से 31 अक्टूबर तक होना है.
* VIDEO: श्रीलंका ने टीम इंडिया को दिया हार का झटका, एशिया कप से बाहर होने की कगार पर भारत
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं