पिछले बार की चैम्पियन भारत को एशिया कप (Asia Cup 2022) सुपर फोर स्टेज के बेहद महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने दुबई में मंगलवार को छह विकेट से हराकर (Sri Lanka beat India) बाहर होने की कगार पर धकेल दिया है. अब भारतीय टीम को फाइनल (Asia Cup Final) में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 41 गेंद में 72 रन की पारी बेकार गई और श्रीलंका ने 174 रन का लक्ष्य 20 ओवर में एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिए थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन देकर मैच को भारत की जद से बाहर ही कर दिया. पाकिस्तान अगर बुधवार को अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.
What a mighty performance from Sri Lanka 🇱🇰! 👏
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 6, 2022
They get themselves one step closer to the finals of the DP World #AsiaCup 2022 🏆, after yet another fantastic run chase! 🤩#SLvIND #ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/7vjengIuXC
श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (37 गेंद में 57 रन) और पाथुम निसांका (37 गेंद में 52 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई और तेजी से 91 रन जोड़े थे. श्रीलंका के पचास रन छठे ओवर में ही बन गए थे जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना. हालांकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 12वें ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की रन गति पर अंकुश लगाने की कोशिश की. जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने धनुष्का गुणतिलका (1 रन) को पवेलियन भेजा. श्रीलंका का स्कोर 14वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था.
अगले ओवर में चहल ने मेंडिस को LWB आउट किया. हालांकि इसके बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 33) और भानुका राजपक्षा (नाबाद 25) ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन की अटूट साझेदारी करके मैच जिताया.
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 41 गेंद पर 72 रन बनाए जिसकी मदद से भारत ने आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया.
📈📉📈: Our heart rate throughout the Powerplay!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 6, 2022
Keep watching #INDvSL at the DP World #AsiaCup2022 on Star Sports/Star Gold/Disney+Hotstar#BelieveInBlue #TeamIndia pic.twitter.com/17ECTqcxIh
शुरूआती दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेली और पांच चौके तथा चार छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 29 गेंद में 34 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े.
रोहित के आउट होने के बाद हालांकि भारतीय बल्लेबाज 63 रन ही बना पाए. एक समय भारत का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था जब रोहित आउट हुए.
श्रीलंका की शुरुआत बहुत अच्छी रही जिसने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (6 रन) और तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली को शून्य पर बोल्ड आउट किया. भारत का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 13 रन था.
दूसरे ओवर में एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ने के बाद राहुल ऑफ स्पिनर महेश थीक्षाना की गेंद पर पगबाधा हो गए. राहुल ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा.
Sri Lanka 🇱🇰 have one foot in the door of the finals of the DP World #AsiaCup 2022, after a convincing win against a strong India 🇮🇳 side 👏
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 6, 2022
Here are the standings of the #Super4 so far 📈#ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/9EwuFyOtT4
उसके बाद आए स्टार बल्लेबाज कोहली (Virat Kohli) चार गेंदों में खाता भी नहीं खोल सके और बायें हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.
रोहित ने दूसरे छोर से रन बनाना जारी रखा और चमिका करुणारत्ने को मिड ऑन पर चौका जड़ा. तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो को रोहित ने एक छक्का और चौका जड़कर पांचवें ओवर में 14 रन निकाले. इसके अगले ओवर में तीक्षणा को चौका जड़कर पावरप्ले के छह ओवरों के बाद स्कोर 44 रन तक ले गए.
लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और करुणारत्ने ने कुछ किफायती ओवर डाले जिससे रोहित और सूर्य रन नहीं बना पा रहे थे. इस बीच रोहित को 40 के निजी स्कोर पर हसरंगा की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में जीवनदान मिला.
सूर्य ने 12 गेंद खेलने के बाद पहला चौका जड़ा. उन्होंने मधुशंका को छक्का भी लगाया जबकि रोहित ने हसरंगा को छक्का जड़ने के बाद एक चौका और एक छक्का फिर लगाया. करुणारत्ने ने अगले ओवर में रोहित को आउट किया. हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत 17-17 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक हुड्डा भी तीन ही रन बना सके.
* फिर इमोशनल हुए विराट, श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरने से पहले कह दी यह दिल छू लेने वाली बात-Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं