विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

रेसलर अंतिम पंघल U20 World Championships में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी- Video

हरियाणा के हिसार जिले से आने वाली अंतिम पंघल ने बुल्गारिया के सोफिया में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के 53 किलो फाइनल में कजाकिस्तान की एटलिन शगायेवा को 8-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है.

रेसलर अंतिम पंघल U20 World Championships में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी- Video
Antim Panghal ने जीता गोल्ड
नई दिल्ली:

महिला रेसलर अंतिम पंघल (Antim Panghal) ने शुक्रवार को बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप (U20 World Championship)  में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वो इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले भारत की पहली महिला रेसलर (First Indian Wrestlert win Gold) बन गई हैं. पंघल ने 53 किलो फाइनल में कजाकिस्तान की एटलिन शगायेवा को 8-0 से हराया. ये प्रतियोगिता के 34 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक भारतीय ने पोडियम के टॉप पर फिनिश किया है.

चार भाई-बहनों में सबसे छोटी, अंतिम ने अपने पैर के हमलों और टेकडाउन के साथ शगायेवा पर हावी होकर विश्व जूनियर चैंपियन का ताज जीता. हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव से ताल्लुक रखने वाली 17 साल की रेसलरने अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीते, जिसमें यूरोपीय चैंपियन ओलिविया एंड्रीज पर बेशकीमती जीत भी शामिल है, जिसको उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता (11-0) से हराया था.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अंतिम पंघल को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, “गर्व का पल. इतिहास रचने और अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय लड़की बनने के लिए अंतिम पंघाल को बधाई. भारत आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को सलाम करता है. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं, चमकते रहो.”

T20 World Cup जीतने के लिए बांग्लादेश ने लिया 'श्रीराम' का सहारा, टीम में शामिल किया ये पूर्व भारतीय ऑलराउंडर 

* VIDEO: 'आपने बस लोगों को मारना है', शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, बताया Kolkata Test से पहले मिला था ये मेसेज 

* विराट कोहली के आखिरी शतक को हुए 1000 दिन, सोशल मीडिया पर एक बार फिर बुरे फॉर्म पर छिड़ी गंभीर बहस 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com