विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

लुधियाना : कसाई के चाकू से हमला करके गुस्सा निकाला, सीसीटीवी में फुटेज कैद

लुधियाना : कसाई के चाकू से हमला करके गुस्सा निकाला, सीसीटीवी में फुटेज कैद
लुधियाना: लुधियाना के व्यापारी गुरप्रीत सिंह अपने दफ्तर पहुंचे ही थे कि चार लोग जबरदस्ती अंदर घुस आए। अगले 15-20 मिनट तक उन्होंने सिंह को कसाई के चाकू और छड़ियों से मारा।
 

सीसीटीवी फुटेज में नज़र आता है कि ब्रोकर का काम करने वाला सिंह इन बदमाशों से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन बार बार उसके हाथ और पैरों पर मारा जा रहा है। दरअसल यह झड़प तब शुरू हुई जब पार्किंग लॉट में सिंह की कार इन आदमियों की गाड़ी से टकरा गई। हमलावर भाग निकले हैं और सिंह को सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें शहर के दयानंद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लुधियाना, सीसीटीवी, पार्किंग लॉट में झगड़ा, गुरप्रीत सिंह, Ludhiana, CCTV, Parking Lots, Gurpreet Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com