विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

दो दिन से लगे जबरदस्त जाम से बेहाल ग्रुरुग्राम को आज राहत, ट्रैफ़िक पूरी तरह से बहाल

दो दिन से लगे जबरदस्त जाम से बेहाल ग्रुरुग्राम को आज राहत, ट्रैफ़िक पूरी तरह से बहाल
दो दिन तक गुरुग्राम (गुड़गांव) में बारिश के चलते जाम लगा था (फाइल फोटो)
गुरुग्राम: दो दिन पहले यानी परसों शाम की बारिश से गुरुग्राम यानी गुड़गांव में लगा जाम अब पूरी ख़त्म हो गया है। ये जाम दिल्ली-जयपुर हाइवे और दिल्ली-गुड़गांव से शुरू होकर गुरुग्राम के अलग अलग इलाकों में फ़ैलता गया था और लोगों को 10-10 घंटों तक जाम में फंसे रहने पड़ा था।

आज शनिवार का दिन है और लिहाज़ा हालात बेहतर हैं। सड़क पर ट्रैफ़िक जाम देखने को नहीं मिल रहा है। इसकी बड़ी वजह है कि आज कई प्राइवेट और सरकारी कंपनियों में छुट्टी होती है। साथ ही प्रशासन ने कल के बाद आज भी स्कूलों में भी छुट्टी कर दी है। शहर के हर छोटे-बड़े चौराहों पर ट्रैफ़िक के पुख़्ता इंतज़ाम देखने को मिल रहे हैं।

कल गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर ने जाम की वजह से हुई परेशानी के लिए लोगों से खेद जताया था और कहा था कि इससे उन्होंने सबक लिया है और अब अगर डबल बारिश होती है तब भी वे लोग हालात संभाल लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव, गुरुग्राम, Gurgaon, Gurugram