विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

केरल में हाई-टेक एटीएम लूट में तीन विदेशियों पर शक, एक हुआ मुंबई में गिरफ्तार

केरल में हाई-टेक एटीएम लूट में तीन विदेशियों पर शक, एक हुआ मुंबई में गिरफ्तार
तिरुअनंतपुरम: केरल के तिरुअनंतपुरम में एक एटीएम मशीन से हुई लाखों रुपये की हाई-टेक चोरी के लिए तीन विदेशी नागरिकों पर शक है, जो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. इन तीनों में से एक रोमानियाई नागरिक को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दोनों को पकड़ने के लिए केरल सरकार का इरादा इंटरपोल से मदद मांगने का है.

सीसीटीवी फुटेज में ये लोग एटीएम में घुसते और वहां एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फिट करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इसी उपकरण की मदद से ये वहां पैसे निकालने आए लोगों के बैंक एकाउंट से जुड़ी जानकारी और उनके पिन नंबर जान पाए. फिर उस जानकारी की मदद से इन लोगों ने नकली एटीएम कार्ड तैयार किए, जिन्हें दिल्ली और मुंबई में इस्तेमाल किया गया.
 

पुलिस ने बताया कि कम से कम 22 लोगों ने इस बात की शिकायत की है कि उन्हें सोमवार को इस तरह के एसएमएस मिले, जिनमें उनके एकाउंटों से बड़ी-बड़ी रकमें निकाले जाने की सूचना दी गई. कुल मिलाकर यह रकम लगभग 4.5 लाख रुपये है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल विशेषज्ञों की मदद से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने जानकारी कैसे इकट्ठी की, और क्या इसमें इन तीन के अलावा कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने सीसीटीवी की फुटेज को जांचा है, और तीन विदेशियों की तस्वीरें हैसिल हुई हैं... हमें शक है कि इस एटीएम लूट में इन्हीं का हाथ है... वैसे, हम इस बात की भी तफ्तीश कर रहे हैं कि क्या इसमें और लोग शामिल थे..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल में एटीएम लूट, हाई-टेक एटीएम लूट, तिरुअनंतपुरम में एटीएम लूट, विदेशी अपराधी, रोमानियाई नागरिक, सीसीटीवी फुटेज, ATM Robbery, Hi-tech ATM Loot, ATM Robbery In Kerala, Thiruvananthapuram, CCTV Footage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com