
ठाणे:
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में एक ड्रेन की सफाई करने के दौरान दम घुटने से आज तीन मजदूरों की मौत हो गई।
मानपाड़ा थाने के सहायक निरीक्षक एस एस बोराडे ने बताया, 'घटना दोपहर बाद की है, जब एक मजदूर एक आवासीय परिसर के ड्रेन में घुसा। उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर दो और मजदूर देखने गये।' उन्होंने कहा कि बाद में तीनों मृत मिले।
पुलिस को दम घुटने से उनकी मृत्यु होने का संदेह है। बोराडे ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतकों की पहचान 41 साल के हनीफ शेख, 28 साल के मोहम्मद हुसैन मोहम्मद शेख और 41 साल के एस के अजागुल के तौर पर हुई है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मानपाड़ा थाने के सहायक निरीक्षक एस एस बोराडे ने बताया, 'घटना दोपहर बाद की है, जब एक मजदूर एक आवासीय परिसर के ड्रेन में घुसा। उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर दो और मजदूर देखने गये।' उन्होंने कहा कि बाद में तीनों मृत मिले।
पुलिस को दम घुटने से उनकी मृत्यु होने का संदेह है। बोराडे ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतकों की पहचान 41 साल के हनीफ शेख, 28 साल के मोहम्मद हुसैन मोहम्मद शेख और 41 साल के एस के अजागुल के तौर पर हुई है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, ठाणे, डोंबिवली, सफाईकर्मी की मौत, नाले की सफाई, Maharashtra, Thane, Dombiwali, Cleaning Drain