विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

शराबी बाप ने नाबालिग बेटी को गर्म छड़ से दागा, गिरफ्तार

शराबी बाप ने नाबालिग बेटी को गर्म छड़ से दागा, गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
कोयंबटूर: तमिलनाडु के नेगामम इलाके के पास 40 साल के एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी को कथित रूप से लोहे की छड़ दागने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंदराजन शुक्रवार की रात नशे की हालत में घर आया, उसकी बेटी उस वक्त सो रही थी। उसने कान पकड़कर बेटी को उठाया और लोहे की गर्म छड़ से उसके गाल को दाग दिया। घटना के वक्त उसकी पत्नी काम पर गई थी।

बच्ची का शोर सुनकर पड़ोसी उसके घर पहुंचे। उन्होंने बच्ची की मां को इस घटना की सूचना दी। उसकी मां आई और बच्ची को पोल्लाची सरकारी अस्पताल ले गई। उसके बाद बच्ची की मां ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार आरोपी को यहां केंद्रीय कारागार में डाल दिया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, कोयंबटूर, शराबी बाप, गर्म छड़ से दागा, Tamil Nadu, Alcholic Man, Minor Girl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com