विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2016

गुड़गांव के सेक्टर 29 थाने के प्रभारी सुरेंदर फोगट लापता, बुधवार को निकले थे घर से

गुड़गांव के सेक्टर 29 थाने के प्रभारी सुरेंदर फोगट लापता, बुधवार को निकले थे घर से
प्रतीकात्मक फोटो
गुड़ुगांव: मिलेनियम सिटी से एक थाना प्रभारी रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गये। डीएलएफ क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त रमेश पाल ने बताया कि सेक्टर 29 पुलिस थाने के प्रभारी सुरेंदर फोगट बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे एक आधिकारिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपने कार से निकले थे लेकिन उसके बाद से उनका निजी और आधिकारिक फोन नहीं लग रहा है।

पुलिस अपहरण के पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हालांकि उनके परिवार के सदस्यों के पास फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थाना प्रभारी लापता, गुड़गांव, Station In-charge Missing, Gurgaon