
जप्त की गई मेफेड्रोन ड्रग.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मेसर्स समर्थ लैबोरेटरीज में छापा मारकर जप्त की ड्रग
पटना में भी एक घर की जांच-पड़ताल की गई
ब्रिटिश नागरिक चला रहा था ड्रग कारोबार का नेटवर्क
प्रतिबंधित ड्रग कहां होती थी सप्लाई?
पुणे के कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर के शुभेंद्र ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कस्टम ने पुणे में कंपनी में छापा मारने के साथ पटना में एक घर में भी जांच-पड़ताल की. ब्रिटिश नागरिक उसी घर में छिपा था. कस्टम अब गिरफ्तार आरोपियों से नशे के इस पूरे जाल को उखाड़ फेंकने की कोशिश में है. वह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित ड्रग कहां सप्लाई होती थी?

वैसे एजेंसी को शक है कि ड्रग लंदन भेजी जाती थी. बरामद ड्रग की कीमत 25 करोड़ बताई जा रही है. मेफेड्रोन यानि कि एमडी को 'म्याऊं-म्याऊं' नाम से भी जाना जाता है. अभी पिछले साल ही इसे प्रतिबंधित ड्रग की सूचि में शामिल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मेफेड्रोन ड्रग, पुणे, 160 किलोग्राम मेफेड्रोन जप्त, चार गिरफ्तार, मास्टर माइंड ब्रिटिश नागरिक, Mefedrone Drug, Pune, 160 KG Mfedrone Seized, 4 Arrested