विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, जवान जख्मी

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ में आतंकी ढेर, जवान जख्मी
प्रतीकात्मक चित्र
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम हंदवाड़ा इलाके के वडारबल्ला में 21वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि एक सैनिक घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मारे गए आतंकी और उसके गुट के बारे में पता नहीं चल सका है। तलाशी अभियान अभी जारी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, हंदवाड़ा, आतंकी मुठभेड़, कुपवाड़ा, Jammu-Kashmir, Handwara, Encounter, Terrorist Killed