विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

बिहार : नक्सलियों ने सोलर कंपनी के बेस कैंप में किया हमला, 10 वाहन फूंके

बिहार : नक्सलियों ने सोलर कंपनी के बेस कैंप में किया हमला, 10 वाहन फूंके
प्रतीकात्मक फोटो
  • बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम।
  • सोलर कंपनी के बेस कैंप में हमला कर 10 गाड़ियों को आग के हवाले किया।
  • दो दिन पहले हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवानों की मौत हो गई थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के कसमा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अज्ञात नक्सलियों ने गुरुवार देर रात एक सोलर कंपनी के आधार शिविर पर हमला कर दिया और 10 वाहनों तथा मशीनों को आग के हवाले कर फरार हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कसमा के थाना प्रभारी नरोत्तम चन्द्र ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कि बख्शी बिगहा गांव में अल्फा सोलर कंपनी द्वारा सोलर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा था। इसी क्रम में रात करीब 20-25 अज्ञात सशस्त्र नक्सलियों ने कंपनी के आधार शिविर पर हमला बोल दिया और वहां 10 वाहनों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के इस हमले में पांच ट्रैक्टर, दो जेसीबी मशीन तथा तीन मिक्सिंग मशीन पूरी तरह बर्बाद हो गए। नक्सलियों द्वारा कई अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

नरोत्तम ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली ) की आशंका व्यक्त की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद और गया जिले की सीमा पर डुमरी नाला के जंगली क्षेत्रों में दो दिन पूर्व नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 10 जवानों की मौत हो गई थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार में नक्सली, नक्सली हमला, नक्सलियों ने गाड़ियां फूंकी, Bihar, Naxal Attack In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com