विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

अभिनेता टाइगर श्रॉफ से मिलने घर से भाग निकलीं मथुरा की दो लड़कियां

अभिनेता टाइगर श्रॉफ से मिलने घर से भाग निकलीं मथुरा की दो लड़कियां
अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फाइल फोटो
मथुरा: जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ से मिलने के लिए जिले के एक गांव से दो बहनें घर से भाग निकलीं, लेकिन उन्हें अगले ही दिन बरामद कर लिया गया।

फिल्म 'बागी' से थीं प्रभावित
वे टाइगर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'बागी' से इस कदर प्रभावित हुईं कि टाइगर श्रॉफ से मिलने मुंबई जाने की हसरत लिए घर से निकल गईं। उनके गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें एक आश्रम के पास से बरामद कर लिया जहां वे झाड़ियों में छिपी थीं।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को थाना हाईवे क्षेत्र के गांव खामिनी निवासी 15 और 12 वर्ष की दो सगी बहनों के घर से गायब हो जाने की सूचना मिली। वे सोमवार की शाम शौच के बहाने घर से निकली थीं और दूसरे दिन सुबह तक घर नहीं पहुंची थीं। परिजन सभी जगह ढूंढ़ चुके थे। उन्होंने बताया कि सुबह जब सभी बस अड्डों, स्टेशनों आदि को खंगाला जा रहा था, तो तभी भूतेश्वर स्टेशन के पास स्थित श्रीजी बाबा आश्रम से सटी झाड़ियों में छिपी दोनों बहनें डरी-सहमी नजर आईं।

इन बहनों ने पूछताछ में बताया कि वे 'बाग़ी' फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ से मिलना चाहती थीं। इसीलिए उससे मिलने की आस में मुंबई जाने की हसरत लिए घर से निकल पड़ी थीं। उन्होंने बताया कि वे इससे पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' भी देख चुकी हैं और तभी से वे उससे मिलना चाहती थीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा, टाइगर श्रॉफ, बागी, फिल्म बागी, टाइगर श्रॉफ की फैन, Mathura, Tiger Shroff, Baghi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com