महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में COVID-19 का एक 38 वर्षीय मरीज मंगलवार सुबह एक सरकारी अस्पताल से भाग गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. तीन दिनों में यहां इस तरह की यह दूसरी घटना है. औरंगाबाद शहर के रहने वाले मरीज को रविवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. सुरेश हरबड़े ने बताया, ‘गहन चिकित्सा इकाई में उसे ऑक्सीजन पर रखा गया था. वह सुरक्षाकर्मियों को झांसा देकर सुबह करीब 6.30 बजे अस्पताल की कोविड इकाई से भाग गया.'
उन्होंने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की जांच-पड़ताल चल रही है. इससे पहले, हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हरसूल जेल के दो कैदी रविवार की रात में औरंगाबाद के एक कोविड देखभाल केंद्र से भाग गए थे.
VIDEO: मुंबई के अस्पतालों पर मरीजों की देखरेख में लापरवाही के लगे आरोप
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं