विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

अलवर : तेंदुए ने बनाया दो लोगों को शिकार, उसे पकड़ने या गोली मारने के आदेश

अलवर : तेंदुए ने बनाया दो लोगों को शिकार, उसे पकड़ने या गोली मारने के आदेश
प्रतीकात्मक फोटो
अलवर: अलवर जिले में सरिस्का से लगते इलाके में एक तेंदुए ने एक महिला समेत तीन लोगों पर हमला किया. इनमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वन विभाग ने तेंदुए की पहचान कर उसे पकड़ने या गोली मारने के आदेश दे दिए हैं. अलवर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मुक्तानंद अग्रवाल के अनुसार, तेंदुए द्वारा एक दिन में दो लोगों को मार डालने और एक व्यक्ति को घायल कर देने की घटना के बाद राज्य मुख्यालय से वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने या उसे गोली मारने के आदेश दिए गए हैं.

वन विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने कहा कि गोली मारने के आदेश मैंने नहीं बल्कि प्रदेश मुख्यालय से वन विभाग को मिले हैं. सरिस्का वन क्षेत्र अधिकारी आर एस शेखावत के अनुसार, तेंदुए ने सिली पहाड़ी इलाके में एक महिला समेत दो लोगों को मार डाला और एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया. महिला की पहचान शांति देवी के रूप में हुई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

उन्होंने बताया कि तेंदुए की पहचान कर उसे बेहोश कर पकड़ने या गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. वन विभाग की टीमे तेंदुए की तलाश में निकली हुई हैं. गौरतलब है कि विगत बीस दिनों के दौरान सरिस्का से लगते इलाके रायपुरिया और आसपास के हिस्सों में तेंदुआ दो महिलाओं समेत चार लोगों को मार चुका है. रविवार को दो और लोगों को उसने अपना शिकार बना लिया है. इससे पहले वन विभाग दो तेंदुओं को पकड़ कर जयपुर चिड़ियाघर ले जा चुका है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलवर, तेंदुआ, गोली मारने के आदेश, राजस्थान, Alwar, Ordered To Shoot, Rajasthan, Leopard
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com