विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2016

ओडिशा : मलकानगिरि जिले में दिमागी बुखार का कहर, प्रभावित 27 गांवों में 21 बच्चों की मौत

ओडिशा : मलकानगिरि जिले में दिमागी बुखार का कहर, प्रभावित 27 गांवों में 21 बच्चों की मौत
फाइल फोटो
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने अधिकारियों को दिमागी बुखार के प्रसार पर करीबी नजर रखने और बीमारी से प्रभावित इलाकों में और डॉक्टरों को भेजने के निर्देश दिए हैं. इस बीमारी ने मलकानगिरि जिले में कम से कम 21 लोगों की जान ले ली है.

स्वास्थ्य मंत्री अतानु सब्यसाची नायक ने शनिवार को बीमारी के प्रसार को रोकने की तैयारी की समीक्षा के लिए एक अंतर विभागीय बैठक की थी. उन्होंने प्रभावित इलाकों में डॉक्टरों की और टीमें भेजने के निर्देश दिए है.

एक औपचारिक बयान में कहा गया है कि जिले के छह खंडो के 21 गांवों में पिछले महीने जापानी बुखार का प्रकोप देखने में आया था. कुल मिलाकार 27 लोग इस बीमारी से ग्रस्त हुए थे जिनमें ज्यादातर बच्चे थे. इस बीमारी से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों और विशेषज्ञों को स्थिति का आकलन करने और बीमारी रोकने के लिए कदम उठाने के लिए जिले में भेजा गया है. प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सहायता बूथों को खोला गया है, जबकि मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए फॉगिंग को बढ़ा दिया गया. यह बीमारी मच्छरों की वजह से फैलती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा सरकार, स्वास्थ्य मंत्री अतानु सब्यसाची नायक, ओडिशा में दिमागी बुखार, जापानी बुखार, मलकानगिरि में दिमागी बुखार, Odisha Hits JE, Malkangiri District, Japanese Encephalitis Odisha, JE In Odisha, MKCG College
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com