जम्मू कश्मीर : गाड़ी हिमस्खलन की चपेट में आयी, पांच लोगों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
भदेरवाह (जम्मू कश्मीर):
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भदेरवाह बाशहोली राजमार्ग पर एक मिनी बस के हिमस्खलन की चपेट में आने से पांच लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
भदेरवाह से 38 किलोमीटर दूर छत्तर गली पास के निकट मलबा और बर्फ हटाने के काम में लगे बीआरओ कर्मचारियों ने बताया कि वाहन भरेदवाह से बानी की ओर जा रहा था तभी यह हिमस्खलन की चपेट में आ गया और 1500 फुट गहरी खाई में गिर गया.
बस में 12 यात्री सवार थे. भदेरवाह के एसडीपीओ ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि बीआरओ कर्मचारियों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिल कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है और पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. उन्होंने कहा,‘‘अभी तक वाहन चालक सहित तीन घायलों को बचा कर उप जिला अस्पताल भदेरवाह भेजा गया है. पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं.
भदेरवाह से 38 किलोमीटर दूर छत्तर गली पास के निकट मलबा और बर्फ हटाने के काम में लगे बीआरओ कर्मचारियों ने बताया कि वाहन भरेदवाह से बानी की ओर जा रहा था तभी यह हिमस्खलन की चपेट में आ गया और 1500 फुट गहरी खाई में गिर गया.
बस में 12 यात्री सवार थे. भदेरवाह के एसडीपीओ ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि बीआरओ कर्मचारियों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिल कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है और पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. उन्होंने कहा,‘‘अभी तक वाहन चालक सहित तीन घायलों को बचा कर उप जिला अस्पताल भदेरवाह भेजा गया है. पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं