नौसेना के एयर एंबुलेंस ने ब्रेड डेड विशाल का दिल तिरुवनंतपुरम से कोच्चि पहुंचाया
कोच्चि:
सड़क हादसे के बाद मानसिक रूप से मृत घोषित किए गए एक किशोर ने दिल की दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त 27 साल की एक महिला को जीवनदान दिया। लड़के का दिल मंगलवार को नौसेना के एक एयर एंबुलेंस से तिरुवनंतपुरम से करीब 200 किलोमीटर दूर कोच्चि लाया गया, जहां महिला के शरीर में उसे सफलतापूर्वक प्रतिरोपित किया गया।
कोच्चि के निजी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने त्रिसूर की रहने वाली संध्या के शरीर में दिल का प्रतिरोपण किया। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद कहा, 'ऑपरेशन सफल रहा।'
बीती 16 जुलाई को एक सड़क हादसे में तिरुवनंतपुरम के मुक्कोला के रहने वाले 15 साल के विशाल के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। वह अपने स्कूल जा रहा था, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। उसे तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसे मंगलवार शाम मानसिक रूप से मृत घोषित कर दिया गया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कोच्चि के निजी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने त्रिसूर की रहने वाली संध्या के शरीर में दिल का प्रतिरोपण किया। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद कहा, 'ऑपरेशन सफल रहा।'
बीती 16 जुलाई को एक सड़क हादसे में तिरुवनंतपुरम के मुक्कोला के रहने वाले 15 साल के विशाल के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। वह अपने स्कूल जा रहा था, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। उसे तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसे मंगलवार शाम मानसिक रूप से मृत घोषित कर दिया गया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, केरल हिट एंड रन, हृदय प्रत्यारोपण, हार्ट ट्रांसप्लांट, नौसेना, एयर एंबुलेंस, Kerala, Kerala Hit And Run, Heart Transplant, Naval Air Ambulance