विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

नौसेना के एयर एंबुलेंस ने महिला की जान बचाने को 200 KM दूर पहुंचाया ब्रेन डेड लड़के का दिल

नौसेना के एयर एंबुलेंस ने महिला की जान बचाने को 200 KM दूर पहुंचाया ब्रेन डेड लड़के का दिल
नौसेना के एयर एंबुलेंस ने ब्रेड डेड विशाल का दिल तिरुवनंतपुरम से कोच्चि पहुंचाया
कोच्चि: सड़क हादसे के बाद मानसिक रूप से मृत घोषित किए गए एक किशोर ने दिल की दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त 27 साल की एक महिला को जीवनदान दिया। लड़के का दिल मंगलवार को नौसेना के एक एयर एंबुलेंस से तिरुवनंतपुरम से करीब 200 किलोमीटर दूर कोच्चि लाया गया, जहां महिला के शरीर में उसे सफलतापूर्वक प्रतिरोपित किया गया।

कोच्चि के निजी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने त्रिसूर की रहने वाली संध्या के शरीर में दिल का प्रतिरोपण किया। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद कहा, 'ऑपरेशन सफल रहा।'

बीती 16 जुलाई को एक सड़क हादसे में तिरुवनंतपुरम के मुक्कोला के रहने वाले 15 साल के विशाल के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। वह अपने स्कूल जा रहा था, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। उसे तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसे मंगलवार शाम मानसिक रूप से मृत घोषित कर दिया गया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गुरुग्राम : हिरासत में लेने पर स्टंट करने वाले ने एसीपी को ही स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की
नौसेना के एयर एंबुलेंस ने महिला की जान बचाने को 200 KM दूर पहुंचाया ब्रेन डेड लड़के का दिल
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Next Article
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com