विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

शिमला : ट्रायल के दौरान मकान पर गिरी एक केबल कार, 7 जगह-जगह अटकीं

शिमला : ट्रायल के दौरान मकान पर गिरी एक केबल कार, 7 जगह-जगह अटकीं
प्रतीकात्मक फोटो
शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में ट्रायल के दौरान जाखु रोपवे की एक केबल कार एक मकान पर जा गिरी, जबकि सात अन्य कारें अलग-अलग जगहों पर अटकी रहीं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आठ केबल कारों के साथ रोपवे का संतुलन जांचा जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ। चार केबल कार एक ओर से जा रही थीं जबकि अन्य चार वापस जा रही थीं।

परियोजना इंजीनियर ने बताया कि पहले टावर से एक तार फिसलने के कारण एक केबल कार मकान पर गिर पड़ी, जबकि अन्य तीन उसी तार पर अटकी रहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल, शिमला, जाखु रोपवे, केबल कार, Himachal Pradesh, Jakhu Ropeway, Trolley Crashes, Shimla, Cable Car
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com