विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

शिवपुरी में विषाक्त भोजन से 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

शिवपुरी में विषाक्त भोजन से 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
प्रतीकात्मक फोटो
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में एक छात्रावास में विषाक्त खाना खाने के बाद 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 10 छात्राओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करैरा के कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं ने शनिवार रात खाना खाने के बाद पेट दर्द और उलटी होने की शिकायत की।

तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 30 छात्राओं को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तबीयत में सुधार न होने पर उनमें से 10 छात्राओं को तहसीलदार यू.सी. मेहरा ने जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां उनका इलाज जारी है।

शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक शिरोमणि दुबे ने संवाददाताओं को बताया कि छात्राओं की तबीयत ठीक है। खाने में क्या गड़बड़ी हुई, इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवपुरी, विषाक्त भोजन, छात्राएं बीमार, तबीयत बिगड़ी, Shivpuri, Food Poisoning, Students Sick, Health Deteriorated