प्रतीकात्मक फोटो
अमरोहा (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सैदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी में सोमवार को एक अजब नजारा सामने आया। यहां प्यार में पागल एक युवती घर के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गई। इस तमाशे को देख हर कोई हतप्रभ रह गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया।
कस्बा उझारी निवासी एक युवती का गैर संप्रदाय के पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजनों द्वारा किसी अन्य से शादी तय किए जाने से नाराज होकर युवती सोमवार को घर के नजदीक मोबाइल टावर पर चढ़ गई और ऊपर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं करवाई गई तो वह ऊपर से कूद जाएगी।
परिजनों ने उसे उतारने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को टावर पर चढ़ाकर युवती को जबरन नीचे उतरवाया।
पूछताछ में युवती ने चौकी इंचार्ज राम सिंह को बताया कि वह घर के सामने रहने वाले दूसरे संप्रदाय के युवक से प्यार करती है। परिजनों ने उसकी मर्जी जाने बगैर संभल गांव में एक युवक से शादी तय कर दी और रविवार को लग्न की रस्म भी अदा कर दी।
युवती ने परिजनों पर पढ़ाई छुड़वाने का आरोप भी लगाया और कहा कि चार वर्ष पूर्व जब वह नौवीं क्लास में पढ़ती थी, तभी पढ़ाई छुड़वा दी गई। युवती के करीब पांच घंटे मोबाइल टावर पर रही। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लगी रही।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कस्बा उझारी निवासी एक युवती का गैर संप्रदाय के पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजनों द्वारा किसी अन्य से शादी तय किए जाने से नाराज होकर युवती सोमवार को घर के नजदीक मोबाइल टावर पर चढ़ गई और ऊपर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं करवाई गई तो वह ऊपर से कूद जाएगी।
परिजनों ने उसे उतारने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को टावर पर चढ़ाकर युवती को जबरन नीचे उतरवाया।
पूछताछ में युवती ने चौकी इंचार्ज राम सिंह को बताया कि वह घर के सामने रहने वाले दूसरे संप्रदाय के युवक से प्यार करती है। परिजनों ने उसकी मर्जी जाने बगैर संभल गांव में एक युवक से शादी तय कर दी और रविवार को लग्न की रस्म भी अदा कर दी।
युवती ने परिजनों पर पढ़ाई छुड़वाने का आरोप भी लगाया और कहा कि चार वर्ष पूर्व जब वह नौवीं क्लास में पढ़ती थी, तभी पढ़ाई छुड़वा दी गई। युवती के करीब पांच घंटे मोबाइल टावर पर रही। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लगी रही।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, अमरोहा जिला, मोबाइल टॉवर पर चढ़ी युवती, Uttar Pradesh (UP), Amroha, Girl Climb On Mobile Tower