ओडिशा के कंधमाल जिले में एक नाबालिग लड़की से तीन व्यक्तियों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की शिकायत पर तीन आरोपी पकड़े गए हैं और उन्हें एक अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उनमें से दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तीसरा आरोपी नाबालिग लड़का है. अदालत ने इस नाबालिग आरोपी का मामला आगे की जांच के लिए किशोर न्याय बोर्ड के पास भेज दिया. लड़की की शिकायत है कि वह मेले से लौटकर आ रही थी तब तीनों भी उसके साथ आने लगे.
तीनों लड़के उसी के गांव थे, इसलिए उसने उन्हें मना नहीं किया. कुछ दूर जाने पर ये लड़की को कथित रूप से एक एकांत स्थान पर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. इस बीच सामूहिक बलात्कार के एक अन्य मामले में पुरी में छह व्यक्तियों के लिए आरोपपत्र दायर किया गया है.
VIDEO: निर्भया केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं