महिला सैलानी से रेप की कोशिश और पुरुष सैलानी की पिटाई कर दी गई
पुष्कर:
पुष्कर में स्थित अजयपाल मंदिर के पास विदेशी सैलानी से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ स्थानीय लड़कों ने यह कोशिश की है। अपनी साथी को बचाने गए एक युवक की भी आरोपियों ने पिटाई कर दी। वह फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती है। डरे हुए विदेशियों ने पुलिस से बातचीत के बाद भी मामला दर्ज नहीं करवाया।
--- ---- ---- ---- ---- ---- ----
मामले से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
--- ---- ---- ---- ---- ---- ----
दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले स्थानीय युवक विदेशी युगलों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इस बात की पुष्टि अजमेर एसपी नित्तिन्दीप ने की है। एसपी नितिनदीप के अनुसार, आरोपी सुबह से ही विदेशी युगलों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। हालांकि फिलहाल पीड़ित विदेशी इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को देने को तैयार नहीं है।
बताया जा रहा है कि महिला विदेशी सैलानी स्पेन की थीं। हमारी संवाददाता हर्षा कुमारी के मुताबिक, पुष्कर में बाइक पर घूमने गए विदेशी सैलानी पर लोकल युवकों ने उन पर अटैक किया। महिला के कपड़े फाड़ दिया और बचाने की कोशिश कर रहे युवक पर पत्थर भी फेंका।
पुलिस का कहना है कि यदि विदेशी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाते हैं तो पुलिस अपने स्तर पर ही कार्यवाही करेगी।
--- ---- ---- ---- ---- ---- ----
मामले से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
--- ---- ---- ---- ---- ---- ----
दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले स्थानीय युवक विदेशी युगलों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इस बात की पुष्टि अजमेर एसपी नित्तिन्दीप ने की है। एसपी नितिनदीप के अनुसार, आरोपी सुबह से ही विदेशी युगलों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। हालांकि फिलहाल पीड़ित विदेशी इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को देने को तैयार नहीं है।
बताया जा रहा है कि महिला विदेशी सैलानी स्पेन की थीं। हमारी संवाददाता हर्षा कुमारी के मुताबिक, पुष्कर में बाइक पर घूमने गए विदेशी सैलानी पर लोकल युवकों ने उन पर अटैक किया। महिला के कपड़े फाड़ दिया और बचाने की कोशिश कर रहे युवक पर पत्थर भी फेंका।
पुलिस का कहना है कि यदि विदेशी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाते हैं तो पुलिस अपने स्तर पर ही कार्यवाही करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजमेर, विदेशी महिला से छेड़छाड़, Ajmer, Foreigner Couple Attacked, अजयपाल मंदिर, Ajaypal Temple Ajmer, पुष्कर, Pushkar