विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

गुजरात : हिल स्टेशन की सैर करने जा रहे लोगों की कार नहर में गिरी, 5 की मौत

गुजरात : हिल स्टेशन की सैर करने जा रहे लोगों की कार नहर में गिरी, 5 की मौत
सूरत: गुजरात के सूरत जिले में वलथान गांव के पास एक कार के नहर में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। ये लोग एक हिल स्टेशन की सैर करने निकले थे। पुलिस ने कहा कि कार में सवार सभी लोग मित्र थे और सपुतारा हिल स्टेशन जा रहे थे। यह दुर्घटना रविवार सुबह कामरेज तहसील में घटी।

कामरेज पुलिस थाना के निरीक्षक पीएन पटेल ने कहा, 'इस दुर्घटना में मारे गए लोग वाराछा इलाके के निवासी थे। जब वे वलथान गांव के करीब पहुंचे, उनकी कार सड़क किनारे एक नहर में जा गिरी जो हाल के बारिश की वजह से पूरी भरी हुई थी। चूंकि कार तुरंत ही पानी में डूब गई, उसमें सवार पांचों लोग समय पर बाहर नहीं निकल सके और पानी में डूब गए।'

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय गोलकिया, कल्पेश दियोरा, प्रकाश गोलकिया, विजय कनानी और राजेश लिबानी के रूप में की गई है। वे सभी मित्र थे और एंब्रायडरी एवं हीरा तराशने के कारोबार से जुड़े थे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, सूरत, कार हादसा, सतपुड़ा, Gujarat, Surat, Car Accident, Saputara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com