विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2020

COVID-19 के चलते मथुरा में इस वर्ष नहीं होगा 'मुड़िया पूनों' मेले का आयोजन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले 'मुड़िया पूनों' मेला का आयोजन इस बार COVID-19 के चलते नहीं किया जाएगा.

COVID-19 के चलते मथुरा में इस वर्ष नहीं होगा 'मुड़िया पूनों' मेले का आयोजन
प्रतीकात्मक.
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले 'मुड़िया पूनों' मेला का आयोजन इस बार COVID-19 के चलते नहीं किया जाएगा. यह जानकारी जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बुधवार को यहां बुलाई गई एक विशेष बैठक के बाद दी. उन्होंने बताया कि गोवर्धन तथा उसके आसपास के गांव-कस्बों में इस समय भी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले आ रहे हैं और कई जगहों को ‘हाट-स्पाट' घोषित कर सील किया गया है.

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों (हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि) से अधिकतर श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा लगाने आते हैं, वहां भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में संक्रमण की रोकथाम करते हुए किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना संभव नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए जनहित एवं स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मुड़िया पूर्णिमा मेले का आयोजन स्थगित किया जा रहा है.' उन्होंने यह भी बताया, 'इस बीच गोवर्धन में गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है. इस दौरान कोई भी परिक्रमार्थी चलकर अथवा लेटकर परिक्रमा नहीं लगा सकेगा.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com