विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

केरल में योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए लेफ्ट के कई वरिष्ठ नेता

केरल में योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए लेफ्ट के कई वरिष्ठ नेता
प्रतीकात्मक चित्र
तिरुवनंतपुरम: योग के किसी एक धर्म या आस्था से जुड़े होने की धारणा को दूर करने के लिए माकपा के कई वरिष्ठ नेता उत्तर केरल के कन्नूर में एक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में योगासन किया गया, लेकिन इसमें कोई विशेष प्रार्थना या मंत्रोच्चार नहीं किया गया।

कांग्रेस नीत यूडीएफ और माकपा नीत एलडीएफ के प्रभाव वाले केरल में बीजेपी राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए प्रयास कर रही है। माकपा नेताओं के इस कदम को बीजेपी का मुकाबला करने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया।

वरिष्ठ माकपा नेता और लोकसभा सदस्य पीके श्रीमती ने कहा कि उनकी पार्टी योग के सकारात्मक और वैज्ञानिक पहलुओं का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि खास वर्गों द्वारा योग की विरासत पर दावा किए जाने का प्रयास है। कार्यक्रम में माकपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

'इंडियन मार्शल आर्ट्स एकेडमी एंड योग स्टडी सेंटर' द्वारा जवाहर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्य भर के करीब 1200 लोग शामिल हुए। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार सहित करीब 30 आसनों का अभ्यास किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, योग शिविर, योग अभ्यास, माकपा, सीपीएम, लेफ्ट, Kerala, Yoga Session, Yoga Practice, CPM, Left
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com