
कानपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्लन पर तीन ट्रेनों में लूटपाट हुई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कानपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी तीन ट्रेन में लूटपाट
हथियार लोगों ने यात्रियों के बैग, मोबाइल और दूसरे कीमती सामान लूटे
लूटेरों ने लूटपाट के दौरान कई यात्रियों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया
इस लूटपाट के दौरान सिर में चाकू लगने से घायल हुए लाला नाम के एक यात्री कहते हैं, 'मैं सो रहा था... जब मैं जागा, तो चाकुओं और बंदूकों से लैस चार लोगों को देखा.' वह बताते हैं, 'उन लोगों ने बैग, बटुये और दूसरे कीमती सामान लूट लिए. उनमें से एक लुटेरे ने मुझ पर चाकू तान रखा था और दूसरे ने मेरा बैग और मोबाइल छीन लिया.'
लूटपाट की इस वारदात में कई लोग घायल भी हुए हैं. एक एक करके तीन ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट के बाद ये लुटेरे फरार हो गए.
वहीं रेलवे पुलिस कहती है कि लुटेरों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. रेलवे पुलिस अधिकारी श्यामव्रत सिंह यादव कहते हैं, 'ये ट्रेनें एक पुल के पास कानपुर आउटर पर खड़ी थीं. मैंने देखा कि एक यात्री की जांघ में चाकू घोपा था.'
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों बाद चुनाव होने हैं और इस दौरान राज्य में अपराध की इन घटनाओं को लेकर अखिलेश यादव सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, ट्रेन में लूटपाट, वैशाली एक्सप्रेस, अखिलेश यादव, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, UP Train Robbery, Kanpur Train Robbery, कानपुर में लूटपाट, Train Robbery, Vaishali Express, Lokmanya Tilak Express, Akhilesh Yadav