विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

दार्जिलिंग में इमारत गिरी, मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत

दार्जिलिंग में इमारत गिरी, मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत
इमारत गिरने के बाद राहत कार्य में लगे बचावकर्मी
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग शहर में एक पुरानी तीन मंजिला इमारत के गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित जावालगी ने कहा, "शुक्रवार की देर रात डॉ. जाकिर हुसैन बस्ती में घटी इस घटना में घायल सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

इमारत के मलबे से जो सात शव निकाले गए हैं, उनमें छह महिलाएं हैं। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह इमारत वर्ष 1968 में बनी थी और कई वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हुई थी, जिस कारण इसकी नींव कमजोर पड़ गई थी। बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों से इस इमारत की स्थिति और खराब हो गई थी।

राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के नजदीकी रिश्तेदार को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायल को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। दाह संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं। तलाशी एवं बचाव अभियान पूरी रात जारी रहा। अब यह काम पूरा हो गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, दार्जिलिंग, इमारत गिरी, 7 लोगों की मौत, डॉ. जाकिर हुसैन बस्ती, West Bengal, Darjeeling, Darjeeling Building Collapse, 7 Dead