विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पांच विमानों की आपातकालीन लैंडिंग

भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पांच विमानों की आपातकालीन लैंडिंग
प्रतीकात्मक चित्र
भुवनेश्वर: कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर धुंध और दृश्यता में कमी के कारण परिचालन संबंधी दिक्कतों के चलते कोलकाता की ओर जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय विमान सहित पांच विमानों को भुवनेश्वर बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा।

हवाई अड्डे के निदेशक शरद कुमार ने बताया कि यह विमान यहां पर शुक्रवार मध्यरात्रि से शनिवार सुबह चार बजे के बीच आपातकालीन स्थिति में उतरे। इनमें से दो विमान दिल्ली से, एक मुंबई से और एक ढाका से कोलकाता जा रहे थे।

कुमार ने कहा, हमने सभी सुविधाओं की व्यवस्था की है। पांच में से एक विमान पहले ही अपने लक्ष्य की ओर उड़ान भर चुका है। अधिकतर यात्रियों को होटल में ठहराया गया और कुछ लोग हवाई अड्डे पर ही ठहरे रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गुरुग्राम : हिरासत में लेने पर स्टंट करने वाले ने एसीपी को ही स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की
भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पांच विमानों की आपातकालीन लैंडिंग
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Next Article
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com