विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

कोरोना की वैक्सीन खोजे जाने तक लॉकडाउन हमारी जिंदगी का हिस्सा रहेगा : त्रिपुरा मुख्यमंत्री बिप्लव देव

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव ने गुरुवार को कहा कि जब तक कोरोना महामारी की वैक्सीन खोज नहीं ली जाती है तब तक लोगों को लॉकडाउन को अपनी जिंदगी का हिस्सा समझ लेना चाहिए.

कोरोना की वैक्सीन खोजे जाने तक लॉकडाउन हमारी जिंदगी का हिस्सा रहेगा : त्रिपुरा मुख्यमंत्री बिप्लव देव
त्रिपुरा सीएम ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन खोजे जाने तक लॉकडाउन हमारी जिंदगी का हिस्सा रहेगा.
अगरतला:

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव ने गुरुवार को कहा कि जब तक कोरोना महामारी की वैक्सीन खोज नहीं ली जाती है तब तक लोगों को लॉकडाउन को अपनी जिंदगी का हिस्सा समझ लेना चाहिए. बिप्लव देव ने कहा है कि राज्य सरकार लॉकडाउन को निकट भविष्य में खत्म करने पर विचार नहीं कर रही है लेकिन चरणबद्ध तरीके से कुछ पाबंदियों में ढील दिए जाने के विकल्पों पर गौर करेगी. उन्होंने कहा कि तीन मई के बाद तुरंत अंतरराज्यीय बस, ट्रेन या विमान सेवा शुरू करना मुमकिन नहीं है.

राज्य सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बाद देव ने गुरुवार शाम कहा, ‘‘हमें लॉकडाउन खत्म करने का कोई तरीका नहीं मिला क्योंकि कोरोनावायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए यही एकमात्र उपाय है. ऐसा लगता है कि हमें लॉकडाउन जारी रखना होगा और हम चरणबद्ध तरीके से कुछ पाबंदियों को वापस लेंगे.''

सत्तारूढ़ भाजपा, इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी), माकपा, कांग्रेस और आईएनपीटी ने बैठक में भागीदारी की थी. देव ने कहा, ‘‘तीन मई के बाद अंतरराज्यीय बस, ट्रेन या विमान सेवा बहाल करना मुमकिन नहीं है. लोगों को लॉकडाउन स्वीकार करना होगा. राज्य में सभी राजनीतिक दलों को प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के बारे में अवगत करा दिया गया है.'' 

उन्होंने कहा कि ‘किसी भी राजनीतिक दल' ने लॉकडाउन को तुरंत खत्म करने पर जोर नहीं दिया. माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और विपक्ष के नेता माणिक सरकार और त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास समेत अन्य नेता बैठक में मौजूद थे.

(भाषा से इनपुट के साथ)

भारत में कोरोना से अब तक 1075 लोगों की मौत, लेकिन रिकवरी रेट में हुई है वृद्धि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: