विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2019

नागरिकता विधेयक पर प्रदर्शन को असम सरकार ने मानी चुनौती, शांति बनाए रखने की अपील की

असम सरकार ने शनिवार को सभी समूहों, संगठनों और राजनीतिक दलों से नागरिकता विधेयक के खिलाफ उनके आंदोलन में शांति बरतने और गरिमा बनाये रखने की अपील की.

नागरिकता विधेयक पर प्रदर्शन को असम सरकार ने मानी चुनौती, शांति बनाए रखने की अपील की
किसान मजदूर संग्राम समिति के सदस्यों ने असम सचिवालय के बाहर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया
गुवाहाटी:

असम सरकार ने शनिवार को सभी समूहों, संगठनों और राजनीतिक दलों से नागरिकता विधेयक के खिलाफ उनके आंदोलन में शांति बरतने और गरिमा बनाये रखने की अपील की. लोकसभा में विधेयक पारित होने के बाद से राज्य में प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को तो किसान मजदूर संग्राम समिति के सदस्यों ने असम सचिवालय के बाहर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया. मुख्य सचिव आलोक कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण बनाये रखने की जिम्मेदारी नेताओं की है. उन्होंने कहा, 'राज्य एक चुनौतीपूर्ण हालात से गुजर रहा है. हम परिपक्व लोकतंत्र हैं. हमने जनता की आकांक्षाओं और चिंताओं को समझ सकते हैं.'

असम के NRC से क्यों बाहर हो सकते हैं हजारों वास्तविक भारतीय, NDTV की पड़ताल

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पर समर्थन मांगा. तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने इससे साफ मना करते हुए मोदी से इस विधेयक को वापस लेने के लिए कहा. पश्चिम बंगाल में दलित मतुआ समुदाय के आवास ठाकुरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत ही एक एकमात्र स्थान है जो सांप्रदायिक हिंसा से खुद को बचाने के लिए पड़ोसी देशों से यहां आए हजारों हिंदू, सिख और अन्य समुदायों के शरणार्थियों को शरण दे सकता है.

NRC पर अमित शाह बोले: भारत कोई धर्मशाला नहीं, जहां कोई भी अवैध तरीके से आकर बस जाए

उन्होंने कहा, "आजादी के समय देश के बंटवारे के बाद हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और पारसियों को सांप्रदायिक हिंसा के कारण भारत में शरण लेनी पड़ी." उत्तरी 24 परगना जिले में लोगों से भरे मैदान को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "इन शरणार्थियों को नागरिकता का अधिकार मिलना चाहिए. भारत ही उन्हें शरण दे सकता है." उन्होंने कहा, "इसी लिए हमारी सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक लाई. मैं तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से इस विधेयक का समर्थन करने और शरणार्थी भाइयों एवं बहनों को उनके अधिकार दिलाने में सहायता करने का आग्रह करता हूं."

असम: NRC में नाम नहीं आने के बाद रिटायर्ड स्कूल टीचर ने अपमान के डर से उठाया यह कदम

बता दें कि लोकसभा में पारित हो चुका विधेयक अब राज्यसभा में लंबित है.

VIDEO: एनआरसी बना असम में लोगों के लिए सिरदर्द

(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com