कोतवाली सेक्टर-39 के अंतर्गत सेक्टर-45 के एनआरआई रेजिडेंसी सोसायटी के 12वें मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई. एसी में ब्लास्ट होने की वजह से फ्लैट में आग लगी, जिस पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन फ्लैट पूरी तरह जल कर राख हो गया है.
मिली जानकारी अनुसार आग फ्लैट नंबर - 1201 में लगी थी. सुबह साढ़े पांच बजे के करीब एसी में ब्लास्ट होने की वजह से घटना हुई. उक्त सोसायटी निवासी राहेश पुरोहित ने बताया कि जब आग लगी, उस समय घर के मालिक प्रतीक कोली मौजूद नहीं थे. केयर टेकर ने आग की सूचना पड़ोसियों और गार्ड्स को दी.
गार्ड्स ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे थे. आग तेजी से फैलती चली गई और पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया. ऐसे में सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.
फायर अधिकारियों का कहना है कि इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि, उपर वाले फ्लैट को भी काफी नुक्सान हुआ है. सोसायटी के निवासियों का कहना है कि बिल्डिंग में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे थे.
यह भी पढ़ें -
-- देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले में CBI ने जब्त किया बिल्डर का अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर
-- UP : कम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, धान की रोपाई प्रभावित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं