घटना के बाद से ही कार चालक फरार है.
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रथला गोल चककर पर सोमवार को कार सवार ने डिलीवरी बॉय को टककर मार दी. टक्कर की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में उसे आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि घटना थाना सेक्टर-113 की है. बता दें कि जिस कार से टक्कर हुई, वो कार हाईकोर्ट के नाम रजिस्टर है. वहीं, गाड़ी पर ज़िला जज भी लिखा हुआ है. डिलीवरी ब्वॉय की पहचान प्रविंद्र के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर का रहने वाला था. हादसे के बाद उसे इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल ले जाया गया था.