नोएडा : पर्थला गोल चक्‍कर पर कार सवार ने डिलीवरी बाय को मारी टक्‍कर, मौत

डिलिवरी ब्वॉय की पहचान प्रविंद्र के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर का रहने वाला था. हादसे के बाद उसे इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल ले जाया गया था.

नोएडा : पर्थला गोल चक्‍कर पर कार सवार ने डिलीवरी बाय को मारी टक्‍कर, मौत

घटना के बाद से ही कार चालक फरार है.

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रथला गोल चककर पर सोमवार को कार सवार ने डिलीवरी बॉय को टककर मार दी. टक्कर की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में उसे आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि घटना थाना सेक्टर-113 की है. बता दें कि जिस कार से टक्कर हुई, वो कार हाईकोर्ट के नाम रजिस्टर है. वहीं, गाड़ी पर ज़िला जज भी लिखा हुआ है. डिलीवरी ब्वॉय की पहचान प्रविंद्र के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर का रहने वाला था. हादसे के बाद उसे इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल ले जाया गया था.

वहीं, घटना के बाद से ही कार चालक फरार है जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें -
-- "श्रद्धा मर्डर केस की वजह से तोड़ना पड़ा रिश्ता"; एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का ब्वॉयफ्रेंड
-- मास्‍क जरूरी, रात 1 बजे तक चल सकता है न्यू ईयर सेलिब्रेशन; कर्नाटक सरकार ने जारी की गाइडलाइन