विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

यूपी चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने किराए से रह रहे शख्‍स के घर से बरामद किए ₹ 3.70 करोड़

रविवार 6 फरवरी को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-44 स्थित प्रेमपाल सिंह नागर के मकान में भारी मात्रा में कैश रखा है.

यूपी चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने किराए से रह रहे शख्‍स के घर से बरामद किए ₹ 3.70 करोड़
आयकर विभाग के अफसरों ने घर से ₹3,70,50,000 रुपये की राशि बरामद की है
नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 44 में प्रेम पाल सिंह के घर से तीन करोड़ 70 लाख 50 हज़ार रुपये बरामद किए. प्रेम पाल इन इस राशि का हिसाब नही दे पाए.  गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में  यहां की पुलिस द्वारा अवैध हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित व चुनाव को प्रभावित करने के लिए अन्‍य सामान आदि की तस्करी रोकने के लिए जनपद से लगी सभी जनपदों की सीमा और विभिन्न थाना क्षेत्रों मे संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कीजा रही है.

रविवार 6 फरवरी को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-44 स्थित प्रेमपाल सिंह नागर के मकान में भारी मात्रा में कैश रखा है. सूचना पाकर पुलिस बल ने मौके पर जाकर तलाशी ली, इस दौरान मकान के सेकंड फ्लोर पर किराए पर रहने वाले प्रेमपाल के घर से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ. इस बारे में आयकर विभाग को भी सूचना दी गई, विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर  धनराशि की गिनती की तो ₹3,70,50,000(तीन करोड़ सत्तर लाख पचास हजार रुपए) बरामद हुए. प्रेम पाल कैश के संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके. मामले की विस्‍तृत जांच और कार्रवाई आयकर विभाग की ओर से की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com