मध्य रेलवे में लोनावला के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना रेलवे की सूझबूझ से बच गई. दरअसल, हुआ ये कि लोनावाला में मंकी घाट के पास रात में अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा रेल पटरी पर आ गिरा. उसके कुछ ही देर बाद वहां से सह्याद्रि एक्सप्रेस गुजरने वाले थी, लेकिन उससे पहले ही रेलवे की तीसरी आंख यानी सीसीटीवी ने पत्थर गिरते हुए देख लिया और केंद्र को सूचित कर ओवर हेड वायर की बिजली बंद कर दी गई. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी के मुताबिक पिछले साल बारिश के मौसम में उस घाट सेक्शन में हुई दिक्कतों को देखते हुए उस पूरे सेक्शन पर रोशनी बढ़ा दी गई थी.
#तीसरी आंख का कमाल !! @Central_Railway में लोनावला के पास रेल दुर्घटना होते होते बची।घाट में अचानक से पहाड़ी का एक हिस्सा रेल पटरी पर आ गिरा।
— sunilkumar singh (@sunilcredible) June 14, 2019
कुछ देर बाद ही सह्याद्रि एक्सप्रेस गुजरने वाली थी पर उसके पहले ही रेलवे की सीसीटीवी में पत्थर गिरते दिख गया @ndtvindia pic.twitter.com/Rx8PFcy5qx
साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिये गए थे. जिनकी मॉनिटरिंग 24 घन्टे होती है. कल रात जैसे ही घाट सेक्शन में पटरी पर पत्थर गिरा तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और यह तुरंत मॉनिटर पर दिखा. इसके बाद सभी को अलर्ट कर दिया गया. कुछ देर बाद ही वहां से गुजरने वाली सह्याद्रि एक्सप्रेस को पहले ही रोक दिया गया. फिर उसे बैक कर लोनावाला स्टेशन पर यात्रियों को ले जाया गया. इस बीच राहत दल को मौके पर भेजकर तुरंत पटरी पर पड़े पत्थर को हटाकर यातयात फिर से शुरू कर दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं