मुंबई:
मुंबई से नेपाल जा रही एक लक्जरी बस ठाणे में घोड़बंदर रोड पर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस की छत पर बहुत अधिक सामान था, जिसकी वजह से गायमुख मोड़ पर ओवरटेक करने की कोशिश में पलट गई. इस हादसे में 16 यात्री जख्मी हो गए. हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया.
बस में 90 यात्री सवार थे और बोरीवली में नेशनल पार्क से नेपाल के लिए रवाना हुई थी. सभी यात्री नेपाली नागरिक थे, जो मुंबई के होटल और इमारतों में काम करने वाले हैं. सभी अपने परिवार के साथ अपने देश जा रहे थे.
बस में 90 यात्री सवार थे और बोरीवली में नेशनल पार्क से नेपाल के लिए रवाना हुई थी. सभी यात्री नेपाली नागरिक थे, जो मुंबई के होटल और इमारतों में काम करने वाले हैं. सभी अपने परिवार के साथ अपने देश जा रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं