प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:
शनिवार को मुम्बई के टाटा इन्स्टिट्यूट ऑफ़ सोशल स्टडीज़ (टिस्स) के कुछ छात्रों को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुम्बई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर, देवेन भारती ने एनडीटीवी को बताया कि, "ये छात्र दादर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन इज़ाज़त न मिलने पर ये लोग माटुंगा रेलवे स्टेशन पहुंच गए और पुलिसवालों के साथ मारपीट और धक्का मुक्की भी की। सारी घटना सीसीटीवी में है।"
माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर बी एम कक्कड़ का कहना है कि, "कुल 17 लोग थे, इनमें से बस 4 ही टिस्स के छात्र थे। बाकि के लोग सीपीएम के कार्यकर्ता थे। उनके ख़िलाफ़ पुलिस के काम में दखलंदाज़ी करने और पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज़ कर ली गई। रात को ही सब लोगों को छोड़ दिया गया।"
पुलिस ने यह भी बताया कि शनिवार को शिव जयंती होने की वजह से छात्रों को प्रदर्शन के लिए इज़ाज़त नहीं दी गयी। ट्विटर पर छात्र पुलिस के ख़िलाफ़ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। रविवार को पुलिस की कार्रवाई के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हो सकता है।
माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर बी एम कक्कड़ का कहना है कि, "कुल 17 लोग थे, इनमें से बस 4 ही टिस्स के छात्र थे। बाकि के लोग सीपीएम के कार्यकर्ता थे। उनके ख़िलाफ़ पुलिस के काम में दखलंदाज़ी करने और पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज़ कर ली गई। रात को ही सब लोगों को छोड़ दिया गया।"
पुलिस ने यह भी बताया कि शनिवार को शिव जयंती होने की वजह से छात्रों को प्रदर्शन के लिए इज़ाज़त नहीं दी गयी। ट्विटर पर छात्र पुलिस के ख़िलाफ़ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं। रविवार को पुलिस की कार्रवाई के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टाटा इन्स्टिट्यूट ऑफ़ सोशल स्टडीज़, टिस्स, छात्र गिरफ्तार, मुंबई पुलिस, माटुंगा पुलिस, Tata Institute Of Social Sciences, TISS, Student Arrested, Mumbai Police, Matunga Police, Protesting Students Detained