विज्ञापन

सलमान की सूरक्षा में चूक, एक शख्स और महिला अरेस्ट, पुलिस को सुनाई 'गजब' कहानी

सलमान खान के घर में एक अज्ञात शख्स और महिला ने घर में घुसने की कोशिश की. दोनों को पुलिस ने दबोच लिया है और पूछताछ जारी है.

सलमान की सूरक्षा में चूक, एक शख्स और महिला अरेस्ट, पुलिस को सुनाई 'गजब' कहानी
सलमान खान के घर में घुसा अज्ञात शख्स और महिला

बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में फिर से एक शख्स ने अवैध रूप से एंट्री की है. बताया जा रहा है कि यह घटना 20 मई की शाम 7 बजकर 15 मिनट की है. मामले में छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पिछले कुछ महीनों में सलमान खान को जान से मारने के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों की वजह से मुंबई स्थित उनके घर के साथ ही साथ मुंबई पुलिस ने उनकी भी सुरक्षा बढ़ा दी थी.  

'सलमान से मिलने की कोशिश' 

सलमान खान के घर पर अवैध रूप से दाखिल हुए व्‍यक्ति के बारे में एमओएस होम योगेश कदम ने जानकारी दी. सलमान को धमकी को लेकर उनकी सुरक्षा कड़ी है. एजेंसी पूरी तरह से सतर्क है और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. वहीं दूसरी ओर एक्‍टर सलमान के घर पर दाखिल होने वाले शख्‍स ने कहा कि वह बस एक्‍टर से मिलना चाहते हैं और पुलिस उन्‍हें सलमान से मिलने नहीं दे रही थी. ऐसे में वह छिपने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

गुस्‍साए शख्‍स ने जमीन पर पटका मोबाइल 

सूत्रों के अनुसार- गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान खान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी का भी बयान लिया गया है. बांद्रा पुलिस के पास दर्ज बयान में इस शख्‍स ने बताया कि 20 मई को लगभग 09:45 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया. फिर मैंने उसे समझाया और उस जगह से चले जाने को कहा. इसके बाद इस घटना से गुस्साए शख्स ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया. 

इसके बाद शाम करीब 7:15 बजे वही अज्ञात शख्‍स गैलेक्सी अपार्टमेंट के मेन गेट पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर प्रवेश कर गया. मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया. 

शख्स का नाम जितेन्द्र कुमार हरदयाल सिंह, जिसकी 23 वर्ष छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.  उस समय जब पुलिस ने उससे पूछा कि वह अंदर क्यों आया है तो उसने कहा, मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही है, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था. 

महिला ने भी की घुसने की कोशिश 

इस शख्‍स से अलग एक महिला ने भी 22 मई को सलमान खान के घर में दाखिल होने की कोशिश की. इस महिला को भी मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है. पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि महिला मुंबई की रहने वाली है या फिर किसी और शहर की. पिछले कुछ दिनों में यह ऐसी दूसरी घटना सामने आई है जब किसी अनजान व्यक्ति ने सलमान खान की बिल्डिंग में घुसने का प्रयास किया हो. दोनों ही घटना में दावा किया जा रहा है कि ये लोग सलमान से मिलना चाहते है. सवाल यही है कि दोनों सलमान के फैन्स है या फिर इसके पीछे कहानी कुछ और है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com