विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

नवीं मुंबई और ठाणे के लोगों की प्यास बुझाएगा रेलवे, बांध से होगी पानी की आपूर्ति

नवीं मुंबई और ठाणे के लोगों की प्यास बुझाएगा रेलवे, बांध से होगी पानी की आपूर्ति
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पहले लातूर के लिए पानी की ट्रेन और अब रेलवे ने नवीं मुंबई और ठाणे इलाके के लोगों की प्यास बुझाने की पहल की है। इन दोनों इलाकों में रेलवे अपने डैम के पानी की सप्लाई करेगा। यह सप्लाई अगले तीन महीने तक की जाएगी। रेलवे का दिघे बांध ठाणे बेलापुर रोड पर स्थित है।

रेल मंत्री ने लिया फैसला
पानी के संकट से जूझ रहे नवीं मुंबई नगर निगम और ठाणे नगर निगम क्षेत्रों में बांध से पानी सप्लाई करने का फैसला रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लिया है। सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक एसके सूद ने जानकारी दी कि उन्होंने नवीं मुंबई नगर निगम को रेलवे के दिघे डैम से अगले तीन महीनों तक पानी उठाने की अनुमति दी है।

बांध का दौरा करेंगे अधिकारी
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ नरेंद्र पाटील ने बताया कि महाप्रबंधक एसके सूद और ठाणे नगर निगम के कमिश्नर सोमवार को एक साथ दिघे डैम का दौरा करेंगे और देखेंगे कि आखिर कैसे ठाणे नगर निगम के इलाके में वहां से पानी मुहैया कराना मुमकिन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे, नवीं मुंबई, ठाणे, बांध से पानी की आपूर्ति, दिघे बांध, सुरेश प्रभु, Railway, Navi Mumbai, Thane, Water Supply, Dighe Dem, Suresh Prabhu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com