विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

धमकी देकर वसूली का मामला : ठाणे में चार और फर्जी कॉल सेंटरों पर छापा मारा

धमकी देकर वसूली का मामला : ठाणे में चार और फर्जी कॉल सेंटरों पर छापा मारा
  • ठाणे पुलिस ने चारों फर्जी कॉल सेंटरों को सील कर दिया
  • 77 हार्ड डिस्क, सर्वर और दस्तावेज जब्त किए गए
  • जांच के लिए भेजी गई जब्त सामग्री
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: कॉल सेंटरों के जरिए अमेरिका में लोगों को टैक्स चोरी के नाम पर धमकाकर जबरन वसूली करने के मामले में ठाणे पुलिस ने काशी मीरा, भायंदर के चार और फर्जी कॉल सेंटरों पर छापा मारा व उन्हें सील कर दिया.

हैरानी की बात है कि शनिवार को पुलिस जब वहां पहुंची थी तब चारों कॉल सेंटर बंद मिले थे. दो कॉल सेंटरों के कंप्यूटरों से तो हार्ड डिस्क भी निकाल ली गई थी. देर रात तक चली छापामारी में पुलिस ने वहां से मिलीं 77 हार्ड डिस्क, सर्वर और दस्तावेज जब्त कर जांच के लिए भेज दिए हैं.

पिछले हफ्ते ठाणे पुलिस ने एक साथ सात कॉल सेंटरों पर छापा मारकर 72 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि कॉल सेंटरों के जरिए अमेरिका में लोगों को टैक्स चोरी के मामले में धमकाकर जबरन वसूली हो रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मीरा रोड, काशी मीरा, भयंदर, फर्जी कॉल सेंटर, छापे, धमकी देकर वसूली, Mumbai, Mira Road, Kashi Mira, Bhayandar, Bogus Call Centre, Raid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com