विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

प्रत्यूषा ख़ुदकुशी मामला : मां ने की क्राइम ब्रांच से जांच की मांग

प्रत्यूषा ख़ुदकुशी मामला : मां ने की क्राइम ब्रांच से जांच की मांग
फाइल फोटो
मुंबई: टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मां ने बेटी की ख़ुदकुशी की जांच बांगुर नगर पुलिस से लेकर अपराध शाखा को देने की मांग की है। प्रत्यूषा की मां सोमा बनर्जी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बांगुर नगर पुलिस पर जांच में जानबूझ कर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

मां का आरोप है कि उनकी बेटी ने ख़ुदकुशी नहीं की है। उसकी हत्या की गई है। प्रत्यूषा की मां ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने अपने बयान में राहुल पर शक भी जताया है लेकिन पुलिस उसे अनदेखा कर रही है। इसलिए मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दे दिया जाय।

इस बीच राहुल के उस घर के अंदर की 2 फ़ोटो बाहर आई हैं जिसमे 1 अप्रैल को प्रत्यूषा ने ख़ुदकुशी की थी। तस्वीर में एक गद्देदार बड़ी कुर्सी का एक हिस्सा जला हुआ दिख रहा है और बालकनी का शीशा चटका हुआ दिख रहा है। तो क्या उस दिन घर में कुछ और भी हुआ था?

लेकिन पुलिस का कहना है कि उन दोनों ही बातों का प्रत्यूषा की मौत से कोई संबंध नहीं है क्योंकि वो पुरानी बात है और कुर्सी भी बालकनी में रखी थी। उस कमरे में नहीं जिसमें प्रत्यूषा ने ख़ुदकुशी की है।

बहरहाल प्रत्यूषा की मां के बयान पर पुलिस ने प्रत्यूषा के प्रेमी राहुल राज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राहुल के खिलाफ प्रत्यूषा को ख़ुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप है। हालांकि इस बीच राहुल की तबियत ख़राब होने और फिर 18 अप्रैल तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगने से पुलिस की जांच थम सी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रत्‍यूषा बनर्जी आत्‍महत्‍या, सोमा बनर्जी, क्राइम ब्रांच, बांगुर नगर पुलिस, प्रत्‍यूषा की मां, Pratyusha Banerjee Suicide, Soma Banerjee, Crime Branch, Bangur Nagar Police, Pratyusha Mother
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com