विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

मुंबई के भायखला के जू में एक पेंग्विन की मौत

मुंबई के भायखला के जू में एक पेंग्विन की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: मुंबई के भायखला में स्थित वीरमाता जीजाभाई भोसले उद्यान में इस साल जुलाई में लाए गए 8 में से एक पेंग्विन की मौत हो गई. दक्षिण कोरिया से इस साल जुलाई में सैलानियों के लिये पेंग्विन लाए गए थे, लेकिन आम जनता देख पाती उससे पहले एक पेंग्विन ने दम तोड़ दिया.

18 अक्टूबर की सुबह लगभग 8.30 बजे एक मादा हमबोल्ट पेंग्विन जिसका वज़न लगभग 3 किलो था, वो थोड़ी सुस्त दिख रही थी. सांस लेने में तकलीफ और कम भूख की वजह से उसे फौरन डॉक्टर के पास ले जाया गया. तमाम तरह की जांच के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका और रविवार सुबह उसकी मौत हो गई.

ज़ू में सैलानियों के आकर्षण के लिए 2014 में इन पेंग्विन को लाने का फैसला लिया गया था. सियोल से मुंबई आने में इन्हें दो साल का वक्त लगा लेकिन कई पशु प्रेमियों ने मुंबई की जलवायु को पेंग्विन के लिए अनुपयुक्त बताते हुए इस फैसले का विरोध किया था. हालांकि ज़ू प्रबंधन ने तापमान अनुकूल बनाए रखने के लिये उस एरिया को वातानुकूलित बनाए रखा. करीब़ ढाई करोड़ रुपये में लाई गई इन पेंग्विनों की देख-रेख के लिये 19 करोड़ रुपये का बजट था लेकिन आम जनता के देखने से पहले एक पेंग्विन की मौत हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भारत के 'रहने के लिए बेहतर' शहरों की सूची में इस शहर ने मारी बाजी, Delhi टॉप टेन में नहीं
मुंबई के भायखला के जू में एक पेंग्विन की मौत
शोहरत हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला स्‍टंट का वीडियो, पु‍लिस ने दर्ज की FIR
Next Article
शोहरत हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला स्‍टंट का वीडियो, पु‍लिस ने दर्ज की FIR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com